संपर्क : 9259436235
उस्ताद बड़े गुलाम अली खान वाला पटियाला घराना
पटियाला घराना ख्याल गायकी के बड़े घरानों में गिना जाता है. इस घराने के प्रतिनिधि गायकों में अली बख्श और फतेह अली खान की गिनती होती है.
हालांकि इस घराने की लोकप्रियता बड़े गुलाम अली खान के आने के बाद से बढ़ी. इस घराने में ठुमरियों की गायकी पर महारत हासिल है.
इस घराने की गायकी में भावपक्ष पर भी काफी जोर दिया जाता है. मंद्र, मध्य और तार यानी तीनों सप्तक में इस घराने के कलाकार अपनी द्रुत ताने प्रस्तुत करते हैं.
इस घराने के मौजूदा कलाकारों में पंडित अजय चक्रवर्ती का नाम पूरी दुनिया में विख्यात है. उनके अलावा परवीन सुल्ताना भी खासी मशहूर हैं. बड़े गुलाम अली खान का जिक्र हुआ है तो उनकी ठुमरी सुने बिना कैसे आगे बढ़ सकते हैं. ठुमरी के बोल हैं- याद पिया की आए
राग परिचय
कैराना का किराना घराने से नाता |
गुरु-शिष्य परम्परा |
रागदारी: शास्त्रीय संगीत में घरानों का मतलब |
मेवाती घराने की पहचान हैं पंडित जसराज |
जब हॉलैंड के राजमहल में गूंजे थे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी से राग जोग के सुर |
35 हज़ार साल पुरानी बांसुरी मिली |
सुरमयी दुनिया का 'सुर-असुर' संग्राम |