कैसे जानें की आप अच्छा गाना गा सकते हैं

कैसे जानें की आप अच्छा गाना गा सकते हैं

आप जब गाते हों तो हो सकता है की आपको लगता हो की बहुत अच्छा गाना गाते हैं लेकिन यह कैसे पता चले की आप सच में एक अच्छे गायक हैं । अगर आप अपनी आवाज़ को अच्छे से जांचना चाहते हों तो ऐसा आप कर सकते हैं । इसके लिए आपको बस अपने आप को ध्यान से सुनने की ज़रुरत है और औरों से अपनी आवाज़ के बारे में सुझाव लेना ज़रूरी है

1. अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करें: आपकी साइनस कविटीएस की वजह से आपकी आवाज़ खुद सुनने में अलग लगती है और जब और लोग सुनते हैं तो अलग लगती है । इसका मतलब है अगर आप यह जानना चाहते है की औरों को आपकी आवाज़ कैसी लगती है तो अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करें ।[१] । यह सबसे आसान तरीका है यह जानने का की क्या आप अच्छा गाना गा सकते हैं । •आपको यह जानने के लिए की आपकी आवाज़ अच्छी है के नहीं इसके लिए कोई माइक्रोफोन या नयी तकनीकों की ज़रुरत नहीं है । आजकल हर कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन में आवाज़ रिकॉर्ड करने की सुविधा उपलब्ध है । इसके इलावा आप एक कैसेट रिकॉर्डर का इस्तमाल भी कर सकते है या फिर आप किसी के फ़ोन की आंसरिंग मशीन में भी अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
•अगर आपको औरों के सामने गाना गाने में शर्म आती हो तो अपनी घबराहट को हटाने का यह सबसे आसान तरीका है । आपको कोई और नहीं सुन रहा है तो आप जी खोल के अपना गाना गा सकते हैं ।

2. एक अच्छा गाना चुनें: चाहे अपने टीवी पर कुछ भी देखा हो लेकिन कैपेला सॉफ्टवेर के साथ गाना गाने से नहीं पता चल पायेगा की आप की आवाज़ अच्छी है । आप को एक अच्छा गाना चुनने की ज़रुरत है जैसे की एक खाली करोअके ट्रैक जिससे आपको पता चले की आप सही से धुन में गा पते हैं । ऐसे खाली कराओके ट्रैक आपको आसानी से यूट्यूब पर मिल जायेंगे । •आपको आसान से पुराने पॉप गाने मिल जायेंगे जिन्हें आप गा सकते है। वो ज्यादा हिट नहीं होंगे लेकिन आपको एक धुन से शुरुआत करने को मिल जायेगा । इसका इलावा आप कैसीयो के कीबोर्ड पर डाले हुए गानों पर या फिर वाद्यों पर बजे गानों के साथ भी प्रैक्टिस कर सकते हैं ।

3. अकेले में गाना गायें: एक बार आपने अपना गाना चुन लिया हो और रिकॉर्डर की व्यवस्था कर ली हो तो एक शांत जगह ढूँढें गाना गाने के लिए । इस तरह से आपको यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी की कोई आप को सुन तो नहीं रहा । अपना गाना लगायें और रिकॉर्ड बटन प्रेस करें | •अगर आपके घर में तहखाना या गेराज हो तो वहां चले जायें या थोड़े अकेलेपन होने का इंतज़ार करें । आप गाना अपनी गाडी में बैठकर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
•याद रखें की आप कोई सफल गीत बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं । आप सिर्फ यह देखने की कोशिश कर रहे हैं की आप की आवाज़ कितनी अच्छी है ।
4. स्वाभाविक तरीके से गाने की कोशिश करें: अच्छे गाने के मतलब यह नहीं की बड़े गायकों की तरह खूब हरकतें लें । अपने गाने को आराम से और सादगी के साथ गाने की कोशिश करें । यह ध्यान रहे की गाने को धुन में गाने की कोशिश करें ।
5. जो गीत रिकॉर्ड किया हो उसको सुनें: ध्यान दें की क्या आपने गाने की बीच की सब हरकतें सही से ली हैं और क्या आप ने धुन को सही से पकड़ पाया है । •रिकार्डेड गीत को कई बार सुनें । पहले उसे कंप्यूटर के स्पीकर पर सुनें , उसके बाद कार के स्पीकर पर सुनें और फिर उसके बाद हेडफोन्स पर सुनें । कई बार एक स्पीकर पर आवाज़ अच्छी नहीं लगती लेकिन अच्छे स्पीकर पर सुनो तो वो आवाज़ बेहतरीन लगती है । कई बार ध्यान से गीत को सुनें ।

6. अपनी रेंज के हिसाब से गीत का चुनाव करें: सब आवाजें एक जैसी नहीं होती इसीलिए सब लोग एक रेंज के गाने नहीं गा सकते । इसिलिये क्वायर में भी अलग अलग लोगों की आवाजें रखी जाती हैं और अलग अलग आवाज़ की रेंज के हिसाब से गाने लिखे जाते हैं । अगर आपको अपनी आवाज़ अच्छी न लगे तो यह हो सकता है की आपने गाना अपनी रेंज के हिसाब से नहीं चुना है । •आसान सलाह:एक टूनिंग एप्प डाउनलोड करें । यह एप्प आपकी आवाज़ को जांचेगी और आपकी आवाज़ की सही रेंज में सुनाएगी । अकेले में आप क्या सही से गा पाते हैं वह गाना गायें और देखिये कैसा लगता है सुनने में ।
•इसके बाद अपना सबसे नीचे का और सबसे ऊपर का सुर लगायें और इसको कागज़ पर लिख लें । देखें के आपके सबसे नीचे और सबसे ऊपर के सुर के बीच में कितने सुर आते हैं और आपको अपनी रेंज का अंदाज़ा हो जायेगा । उस रेंज के हिसाब से गाना पसंद करें ।

7. टोन डेफ टेस्ट करें: कई लोग अपनी आवाज़ सुन कर उसे टोन से मिला नहीं पाते हैं । यह एक कला है जो बहुत लोगों को नहीं आती है लेकिन यह अच्छी गायकी सीखने के लिए बहुत ज़रूरी है । अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करके और उसे सुनने के बाद एक टोन डेअफ्नेस टेस्ट लें |

1. अपने परिवार के सामने गाना गायें: आपने अपनी पूरी कोशिश की है यह जानने की आप गाना गा सकते हैं के नहीं, अब इसी बात को आप अपने परिवार के आगे साबित करें । •ऐसा कमरा चुनें जिसमें आपकी आवाज़ अच्छे से सुनाई दे एक बड़े कमरे में जिसकी छत ज्यादा ऊपर हो उसमें आपकी आवाज़ अच्छी सुनायी देगी ।
•अगर आपको घबराहट हो या आपको शर्म आये तो रूककर दुबारा से शुरू करें । अपनी घबराहट की चिंता न करें सिर्फ़ अपनी आवाज़ की चिंता करें ।
•अपना गाना ख़त्म होने के बाद अपने परिवार से उनकी राय मांगे । चाहे वो कुछ भी कहें उसे ध्यान से सुनें । उनकी बातों से आपको अंदाज़ा लग जायेगा की आपकी आवाज़ अच्छी है कि नहीं । अगर आप को अपने पर विश्वास हो तभी बात को आगे बढाएं ।

2. काफी सारे लोगों के सामने गाना गायें: सबके सामने गाने के बहुत मौके होते हैं , आप किसी क्लब में जा कर माइक पर गा सकते हैं , किसी टैलेंट शो में भाग ले सकते हैं या फिर आप कराओके भी गा सकते हैं । एक ऐसी कोई जगह ढूँढें और अजनबीयों को अपना गाना सुनाएं । •जैसे आप गायेंगे आप लोगों की प्रत्रिक्रिया को समझें । वह लोग आपको जानते नहीं है इसीलिए आपको बिलकुल सही प्रत्रिक्रिया देंगे आपकी आवाज़ के बारे में ।
•अपने किसी दोस्त से कहें की वो लोगों से पूछे कि आपने कैसा गाया । अक्सर लोगों को ऐसे जवाब देना अच्छा नहीं लगता इसीलिए बस उनका मत जानें और अपनी आवाज़ को सुधारने की कोशिश करते रहे ।

3. बुस्किंग करें:लोगों का मत के लिए जानने के लिए किसी ट्रेन स्टेशन पर या किसी शौपिंग मॉल में बुस्किंग करें । अगर हो सके तो माइक्रोफोन और एम्पलीफायर लगा लें ताकि लोग आपकी आवाज़ की तरफ आकर्षित हों । आप मुफ्त में भी गाना गा सकते है या फिर सामने एक टोपी या बाउल रखें ताकि कुछ पैसा भी कमा सकें । •कोई अच्छा सा गाना चुनें जिसे ज्यादा लोग सुनना पसंद करें ।
•अगर लोग आपके पास नहीं आ रहे तो इसकी वजह हो सकती है की उन्हें आपकी आवाज़ अच्छी नहीं लग रही । हिम्मत न हारें यह ख़राब एम्प्लीफिकेशन की वजह से भी हो सकता है ।
•अपना नतीजा इस बात पर न निकलें की कितने लोगों ने आपका गाना सुना । लोगों को अक्सर बुस्कर्स को सुनने का वक़्त नहीं होता पर इसका मतलब ये नहीं की उन्हें आपकी आवाज़ नहीं पसंद आयी है ।

सलाह
•हमेशा अपनी आवाज़ को तैयार करलें नहीं तो उसको नुकसान पहुंचेगा और आप कई दिनों तक गा नहीं पाएंगे ।
•अपने किसी ऐसे दोस्त के साथ गायें जिसकी आप जैसी वोकल रेंज हो ताकि आपको पता चले की वो कैसी तकनीकों का इस्तमाल करता है । आप भी उन्ही तकनीकों का इस्तमाल करें और रिकॉर्ड करके सुनें । कुछ रिकार्ड्स में आपकी आवाज़ बहुत बुरी सुनायी पड़ती है तो इसीलिए बेह्तेरिन स्तर का रिकॉर्डर चुनें ।
•एक अच्छा गाना ढूँढें और फिर दिन रात उस पर रियाज़ करें । उसके बाद कुछ लोगों के सामने उसे गायें । अगर आपको यह करना अजीब लगे तो अपने गाने की रिकॉर्डिंग कर यूटुब पर डालें ।
•अपनी तरीके का संगीत पसंद करें, अगर संगीत लिखें तो कुछ अलग सा लिखें । याद रखें संगीत में सुर, शब्द और ध्वनी ज़रूर होनी चाहिए ।
•आप एयरप्लग्स लगा कर भी गाना गा सकती हैं । ज्यादा कस के न लगायें बस ऐसे की कानों से गिर न पड़ें और आपको आपकी धुन सुनायी देती रहे । नहीं तो आप अपने कानों में ऊँगली भी डाल सकते हैं ।

चेतावनी
•अपनी आवाज़ पर जोर न डालें और खूब सारा पानी पीएं ।
•उलाहना के लिए तैयार रहे ।
•अपनी बेईज्ज़ती न कराएं । अगर आप को सच में गाना गाना नहीं आता तो तब तक अकेले में रियाज़ करें जब तक आप तैयार न हो गयें हों ।

Vote: 
Average: 1.5 (140 votes)

राग परिचय

शास्त्रीय नृत्य
भारतीय नृत्य कला

नाट्य शास्त्रानुसार नृतः, नृत्य, और नाट्य में तीन पक्ष हैं –

राग भीमपलास और भीमपलास पर आधारित गीत

भारतीय शास्त्रीय संगीत का आधार:

पंडित भीमसेन गुरुराज जोशी

जयपुर- अतरौली घराने की देन हैं एक से बढ़कर एक कलाकार

वेद में एक शब्द है समानिवोआकुति

राग परिचय
स्वर मालिका तथा लिपि

रागों मे जातियां

कुछ रागों की प्रकृति इस प्रकार उल्लेखित है-

खर्ज और ओंकार का अभ्यास क्या है ?

स्वन या ध्वनि भाषा की मूलभूत इकाई हैक्या है ?

ठुमरी : इसमें रस, रंग और भाव की प्रधानता होती है

राग रागिनी पद्धति

राग दरबारी कान्हड़ा

राग 'भैरव':रूह को जगाता भोर का राग

रागांग राग वर्गीकरण से अभिप्राय

राग क्या हैं

क्या हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में भगवान शंकर को समर्पित भी है कोई राग?

संगीत में बड़ी ताक़त है - सलीम-सुलेमान

संगीत के स्वर

संगीत और हमारा जीवन
रागों में छुपा है स्वास्थ्य का राज

संगीत का वैज्ञानिक प्रभाव

शास्त्रीय संगीत और योग

कैसे जानें की आप अच्छा गाना गा सकते हैं

रियाज़ कैसे करें

चमत्कार या लुप्त होती संवेदना एक लेख

भारतीय संगीत में आध्यात्मिकता स्रोत

क्या आप भी बनना चाहेंगे टीवी एंकर

वैदिक विज्ञान ने भारतीय शास्त्रीय संगीत'रागों' में चिकित्सा प्रभाव होने का दावा किया है।

संगीत का प्राणि वर्ग पर असाधारण प्रभाव

गले में सूजन, पीड़ा, खुश्की

अल्कोहल ड्रिंक्स - ये दोनों आपके गले के पक्के (पक्के मतलब वाकई पक्के) दुश्मन हैं

छुटकारा पाना है गुस्सा, तनाव से तो सुनिए राग दरबारी और भीमपलासी

जानिए कैसे संगीत से दिमाग़ तेज होता है |

एक हज़ार साल तक बजने वाली धुन

गणित के सुंदर सूत्र, जैसे कोई संगीत जैसे कोई कविता

शास्त्रीय संगीतः जातिवाद का दौर हुआ ख़त्म?

संगीत सुनना सेहत के लिए भी होता है लाभदायक, जानिए कैसे

भारतीय शास्त्रीय संगीत
हारमोनियम के गुण और दोष

निबद्ध- अनिबद्ध गान: व्याख्या, स्वरूप, भेद

संगीत से सम्बन्धित 'स्वर' के बारे में है

गायकी के 8 अंग (अष्टांग गायकी)

संस्कृत में थाट का अर्थ है मेल

ध्वनि विशेष को नाद कहते हैं

भारतीय संगीत

षडजांतर | शास्त्रीय संगीत के जाति लक्षण क्यां है

अलंकार- भारतीय शास्त्रीय संगीत

'राग' शब्द संस्कृत की 'रंज्' धातु से बना है

भारतीय परम्पराओं का पश्चिम में असर

सात स्वर, अलंकार और हारमोनियम

भारतीय संगीत का अभिन्न अंग है भारतीय शास्त्रीय संगीत।

ठुमरी का नवनिर्माण

कर्नाटक और हिंदुस्तानी संगीत में मूलभूत अंतर क्या हैं?

राग की तुलना में भाव सौंदर्य को अधिक महत्वपूर्ण ठुमरी होती है।

प्राचीन काल में तराना को स्टॉप गान के नाम से जाना जाता था

हिंदुस्तानी संगीत के घराने
कैराना का किराना घराने से नाता

गुरु-शिष्य परम्परा

रागदारी: शास्त्रीय संगीत में घरानों का मतलब

मेवाती घराने की पहचान हैं पंडित जसराज

संगीत में विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी
माइक्रोफोन के प्रकार :

माइक्रोफोन का कार्य

नई स्वरयंत्र की सूजन

ऊँची आवाज़ ख़तरनाक भी हो सकती है

टोपी पहनिए और दिमाग से तैयार कीजिए धुन

खुल जाएंगे दिमाग़ के रहस्य

मूड के मुताबिक म्यूज़िक सुनाएगा गूगल

हमारे पूज्यनीय गुरु
उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ां

ओंकारनाथ ठाकुर (1897–1967) भारत के शिक्षाशास्त्री,

बालमुरलीकृष्ण ने कर्नाटक शास्त्रीय संगीत और फिल्म संगीत

ठुमरी गायिका गिरिजा देवी हासिल कर चुकी हैं कई पुरस्कार और सम्मान

अमवा महुअवा के झूमे डरिया

उस्ताद बड़े गुलाम अली खान वाला पटियाला घराना

क्या अलग था गिरिजा देवी की गायकी में

संगीत के लिए सब छोड़ा : सोनू निगम

'संगीत के माध्यम से सेवा करता रहूंगा'

शास्त्रीय गायिका गंगूबाई

लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की शादी?

अमिताभ को मिलना चाहिए भारत रत्न: लता

स्वर परिचय
संगीत के स्वर

स्वर मध्यम का शास्त्रीय परिचय

स्वर पञ्चम का शास्त्रीय परिचय

स्वर धैवत का शास्त्रीय परिचय

स्वर निषाद का शास्त्रीय परिचय

स्वर और उनसे सम्बद्ध श्रुतियां

सामवेद व गान्धर्ववेद में स्वर

संगीत रत्नाकर के अनुसार स्वरों के कुल, जाति

समाचार
जब हॉलैंड के राजमहल में गूंजे थे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी से राग जोग के सुर

35 हज़ार साल पुरानी बांसुरी मिली

सुरमयी दुनिया का 'सुर-असुर' संग्राम

Search engine adsence