संपर्क : 9259436235
माइक्रोफोन के प्रकार :
माइक्रोफोन के भी अनेक प्रकार होते है, लेकिन इनके काम करने के तरीके और इनकी आवाज़ की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर इन्हें तीन भागो में बांटा गया है. जो निम्नलिखित है.
1. Shotgun माइक्रोफोन : ये एक बूम पोल ( Boom Pole ) और बूम स्टैंड ( Boom Stand ) का बना होता है. इन माइक्रोफोन का इस्तेमाल बिलकुल सही ऑडियो को निकलने के लिए किया जाता है, इनमे आसपास हो रही हलचल या फिर शोर नही आता बल्कि ये सिर्फ आपके द्वारा इसमें बोली गई आवाज़ को ही एनालॉग डाटा के रूप में लेता है.
2. Handheld माइक्रोफोन : इन माइक्रोफोन का इस्तेमाल आपको अपने हाथ में पकड़ कर करना होता है. इन्हें आप ज्यादातर अपने आसपास, टेलीविज़न या किसी रिपोर्टर के हाथ में देखते हो. ये एक जगह से दूसरी जगह तक लेकर जाने के लिए इस्तेमाल होते है. इनकी एक निर्धारित रेंज होती है, ये सिर्फ अपनी इस रेंज के अंदर ही काम करते है.
3. Lapel माइक्रोफोन : ये माइक्रोफोन बहुत ही छोटे आकर के होते है. इनका इस्तेमाल अधिकतर किसी व्यक्ति का इंटरव्यू लेने के लिए किया जाता है. इनको उनकी शर्ट के पास लगा दिया जाता है. इनका इस्तेमाल लगातार आवाज को पकड़ने के लिए भी किया जाता है. इनके इस्तेमाल से आपको एक प्रोफेशनल व्यक्तित्व मिलता है. इनको lavalier माइक्रोफोन भी कहा जाता है.
राग परिचय
कैराना का किराना घराने से नाता |
गुरु-शिष्य परम्परा |
रागदारी: शास्त्रीय संगीत में घरानों का मतलब |
मेवाती घराने की पहचान हैं पंडित जसराज |
जब हॉलैंड के राजमहल में गूंजे थे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी से राग जोग के सुर |
35 हज़ार साल पुरानी बांसुरी मिली |
सुरमयी दुनिया का 'सुर-असुर' संग्राम |