संपर्क : 9259436235
मूड के मुताबिक म्यूज़िक सुनाएगा गूगल
मशहूर ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने अपनी संगीत सेवा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के इरादे से म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस सॉन्गज़ा को खरीद लिया है.
सॉन्गज़ा एक ऐसी सर्विस हो जो उत्तर अमरीका के इंटरनेट यूजर्स को मुफ़्त म्यूजिक स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराती है. इसका कहना है कि यह सुनने वाले के मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट तैयार कर सकती है.
गूगल ने अभी ये नहीं बताया है कि ये सौदा कितने में हुआ है.
मोबाइल की दिग्गज कंपनी ऐपल और ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीम सर्विस स्पॉटिफाई के साथ कड़े मुकाबले को देखते हुए अपनी गूगल प्ले स्ट्रीमिंग सर्विस को बेहतर बनाने का यह गूगल का प्रयास है.
इससे पहले ऐपल ने मई में रैपर डॉक्टर ड्रे की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस 'बीट्स म्यूजिक' को 3 अरब डॉलर में खरीदा था.
सॉन्गज़ा ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "यूज़र्स को बेहतर साउंडट्रैक मिले इसके लिए हमें गूगल से बेहतर कंपनी का साथ नहीं मिल सकता."
अधिग्रहण
ऐसा माना जा रहा है कि गूगल अपने गूगल प्ले में सॉन्गज़ा की तकनीक को शामिल करेगा.
इमेज कॉपीरइटAP
स्ट्रीमिंग संगीत सुनने का एक लोकप्रिय तरीका है. इंटरनेट यूजर्स इसे बेहद पसंद करने लगे हैं.
सॉन्गज़ा के ज़रिए संगीत को डाउनलोड किए बिना, इंटरनेट पर सुना जा सकता है.
राग परिचय
कैराना का किराना घराने से नाता |
गुरु-शिष्य परम्परा |
रागदारी: शास्त्रीय संगीत में घरानों का मतलब |
मेवाती घराने की पहचान हैं पंडित जसराज |
जब हॉलैंड के राजमहल में गूंजे थे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी से राग जोग के सुर |
35 हज़ार साल पुरानी बांसुरी मिली |
सुरमयी दुनिया का 'सुर-असुर' संग्राम |