संपर्क : 9259436235
संगीत में बड़ी ताक़त है - सलीम-सुलेमान
मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान का कहना है कि संगीत उनके जीवन का अहम हिस्सा है और वो इसके ज़रिए ही ज़िदगी के अलग अलग पहलुओं को लोगों तक पहुँचाने की कोशिश करते रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा और उदय चोपड़ा के अभिनय से सजी हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म 'प्यार इंपासिबल' में इस जोड़ी ने संगीत दिया है.
सलीम सुलेमान की जोड़ी ने बॉलीवुड को बेहतरीन संगीत से सजी कई फ़िल्में दी हैं.जिनमें ‘चक दे इंडिया’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘आजा नच ले’, ‘रॉकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द इयर’ और ‘क़ुर्बान’ शामिल हैं.
हाल ही में उन्होंने बीबीसी से लंबी बातचीत की.
इस जोड़ी के लिए आखिरकार संगीत के क्या मायने हैं, इस सवाल पर सलीम कहते हैं, “संगीत हमारे लिए वो ज़रिया है जिससे हम लोगों तक अपनी भावनाओं को पहुंचाते हैं. संगीत बहुत असरदार चीज़ है.क्योंकि हम जो भी महसूस करते हैं चाहे वो ज़िदगी का कोई भी भाव हो उसे संगीत के ज़रिए उभारा जा सकता है.”
अपनी हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म 'प्यार इंपासिबल' के संगीत के बारे में बात करते हुए वो कहते हैं कि ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे पाना हर किसी की ख्वाहिश हो सकती है और इसीलिए उन्होंने इसमें उस किरदार यानी अलीशा पर एक गाना बनाया.
सुलेमान कहते हैं कि इस फ़िल्म के गाने ख़ासकर युवा वर्ग को ख़ासतौर से पसंद आएंगे क्योंकि इस फिल्म काफ़ी ‘यंग’ है, इसलिए उन्होंने इसमें थोड़ा रॉक और थोड़ा हिपहॉप का इस्तेमाल किया है
सलीम ने इस फिल्म में अलीशा गाने को खुद गाया भी है.
राग परिचय
कैराना का किराना घराने से नाता |
गुरु-शिष्य परम्परा |
रागदारी: शास्त्रीय संगीत में घरानों का मतलब |
मेवाती घराने की पहचान हैं पंडित जसराज |
जब हॉलैंड के राजमहल में गूंजे थे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी से राग जोग के सुर |
35 हज़ार साल पुरानी बांसुरी मिली |
सुरमयी दुनिया का 'सुर-असुर' संग्राम |